लखनऊ प्रदेश की योगी सरकार ने बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागो मे बड़ा फेरबदल किया है। जिसमे 8 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागो में बदलाव कर दिया है। जिसमे सबसे बड़ा बदलाव वर्ष 1989 बैच की आईएएस मोनिका एस गर्ग का माना जा रहा है। शासन ने अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग को अब कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) की भी जिम्मेदारी दे दी हैं।
वही दूसरा बड़ा बदलाव बाल विकास विभाग मे भी किया गया है। विभाग की प्रमुख सचिव बीना कुमारी मीना को महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार से हटा दिया गया है। अब बीना कुमारी मीना को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग दे दिया है।
महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की जिम्मेदारी अब प्रमुख सचिव आयुष, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन लीना जौहरी को दी गई है। साथ ही के. रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के साथ ही प्रमुख सचिव मत्स्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खेलकूद व एमएसएमई के साथ प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रविंदर कुमार को पशुधन एवं मतस्य विभाग से कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। ये तीनों पद अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए थे। सरकार ने आईएएस डा. देवेश चतुर्वेदी को केंद्र के लिए कार्यमुक्त कर दिया।
वर्ष 1996 बैच के आईएएस एम देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास से प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाया गया है। एम. देवराज को नियुक्ति विभाग के साथ राज्य कर का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। राज्य कर विभाग अभी तक अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण के पास था।