कर्मचारी संगठन से हर माह वार्ता करे जिला प्रशासन : मुख्य सचिव
कर्मचारी खबर
उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों से उनके रजिस्टर्ड कर्मचारी यूनियनों से माह मे कम से कम एक बार समस्याओ के निराकरण के संबंध मे बैठक करने के लिए आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव ने सभी अपर मुख्य सचिव और जिला अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि पूर्व मे आदेश जारी करने के बाबजूद इसका पालन नहीं किया जा रहा है।
मुख्य सचिव के आदेशानुसार शासन द्वारा जारी आदेश मे सुस्पष्ट निर्देशों के उपरांत भी शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों के समक्ष विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय-समय पर सेवा संबंधी प्रकरणों के मांग-पत्र प्राप्त होते रहते हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि कर्मचारी संगठनों की मांगों पर विभागाध्यक्ष स्तर पर समाधान / अनुश्रवण की प्रभावी कार्यवाही नही हो पा रही है।
प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग से सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु निरन्तर सम्पर्क करते हैं। ऐसे प्रकरण जिनका समाधान विभागाध्यक्ष या प्रशासकीय विभाग के स्तर पर किया जा सकता है जिसका नियमित समीक्षा कर निराकरण कराया जाना आवश्यक है।
अतः उक्त के संबंध में मुझे पुनः यह कहने का निदेश हुआ है कि कर्मचारी संगठनों / कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं के संबंध में शासन के समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिवगण तथा विभागाध्यक्ष / मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागों/ जनपदों में मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की समस्याओं / मांगों तथा कार्मिकों की व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण हेतु माह में कम से कम एक बार बैठक आयोजित कर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।