आज की लेटेस्ट अपडेटउत्तरप्रदेश खबररोचक जानकारी

दिल्ली मेरठ रैपिड मेट्रो का संचालन शुरू,किराया सूची देखे

दिल्ली मेरठ मेट्रो रेल

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल रविवार दोपहर दो बजे मेरठ साउथ स्टेशन से शुरू होने के बाद सोमवार को रक्षाबंधन के दिन से हर दिन 15-15 मिनट में मिलेगी। यह सेवा सुबह 6 से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एनसीआरटीसी के अनुसार मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीव नमो भारत 42 किमी का सफर 100 से 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 30 मिनट में तय करेगी।

बिना किसी उद्घाटन के मेरठ में मेरठ दक्षिण स्टेशन (परतापुर तिराहा) से नमो भारत का सफर शुरू कर दिया गया है। मेरठ को यह तोहफा पांच साल में मिला है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था।अधिकारियों के अनुसार मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत का परिचालन प्रारंभ होते ही अब 42 किमी का रैपिड रेल कॉरिडोर जनता के लिए खोल दिया गया है।

मेरठ साउथ दिल्ली की ओर से मेरठ की दिशा में मेरठ साउथ मेट्रो रैपिड का पहला स्टेशन होगा। मेरठ साउथ से मेरठ मेट्रो की सेवाएं मोदीपुरम तक निकट भविष्य में शुरू होगी। नमो भारत की सेवा भी यहां से मोदीपुरम तक उपलब्ध होगी। मेरठ दक्षिण से साहिबाबाद के बीच हाईस्पीड नमो भारत का 42 किमी का यह सफर करीब 30 मिनट में नमो भारत ने पूरा किया।

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर अब अगला सफर शताब्दीनगर से प्रारंभ करने की योजना है। उम्मीद है कि दिसंबर-2024 तक शाप्रिक्स मॉल के सामने शताब्दीनगर स्टेशन से नमो भारत ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा। इसके लिए मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर पर काम तेज कर दिया गया है। साहिबाबाद से आनंद विहार के बीच काम को तेज किया गया है। इस तरह मेरठ के लोगों को शताब्दीनगर से आनंद विहार तक की सुविधा दिसंबर से उपलब्ध होने की संभावना है।

एनसीआरटीसी के अनुसार मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच का किराया तय कर दिया गया है। किराये के लिए स्टेशन का कोड दिया है। मेरठ साउथ स्टेशन का कोड है-ए-10, जबकि साहिबाबाद का कोड है-एं- 031 एक स्टेशन से दूसरे नजदीकी स्टेशन के बीच का न्यूनतम किराया स्टैंडर्ड क्लास का 30 रुपये और प्रीमियम क्लास का 60 रुपये रखा गया है। अभी कोई मासिक पास आदि की व्यवस्था नहीं है।

मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत से सफर के लिए 110 और 220 रुपये का टिकट होगा। 110 रुपये का टिकट स्टैंडर्ड क्लास का होगा, जबकि 220 रुपये का टिकट प्रीमियम क्लास का रखा गया है। न्यूनतम टिकट 20 रुपये का है जबकि अधिकतम 220 रुपये रखा गया है।

ट्रेन का किराया

स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास प्रीमियम क्लास
मेरठ साउथ 20 रुपये 40 रुपये
मेरठ साउथ से साहिबाबाद 110 रुपये 220 रुपये
मेरठ साउथ से गाजियाबाद 90 रुपये 180 रुपये
मेरठ साउथ से गुलधर 80 रुपये 160 रुपये
मेरठ साउथ से दुहाई 70 रुपये 140 रुपये
मेरठ साउथ से मुरादनगर60 रुपये 120 रुपये
मेरठ साउथ से मोदीनगर साउथ 40 रुपये 80 रुपये
मेरठ साउथ से मोदीनगर नार्थ 30 रुपये 60 रुपये

Aanganwadi Uttar Pradesh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!