birth certificateआज की लेटेस्ट अपडेटउत्तरप्रदेश खबरलखनऊ

सरकारी अस्पताल मे जन्मे बच्चे का डिस्चार्ज से पहले मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

सरकारी न्यूज

लखनऊ प्रदेश की योगी सरकार जनता के लिए एक बड़ा तोहफा देने जा रही है अब नए जन्मे बच्चो के लिए जन्म प्रमाण पत्र के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे अगर किसी का बच्चा सरकारी अस्पताल मे जन्म लेता है तो माँ के डिस्चार्ज होने से पहले ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

यूपी सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में होने वाले हर जन्म और मृत्यु को तत्काल नागरिक पंजीयन प्रणाली के तहत दर्ज किया जाएगा। साथ ही अस्पताल से प्रसूता महिला के डिस्चार्ज से पहले हर हाल में नवजात बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र उसके परिजनों को उपलब्ध कराना होगा। इससे आम लोगो के लिए सुविधा होगी, बल्कि नगर निगमों सहित अन्य निकायों पर जन्म-मृत्यु पंजीयन की भीड़ भी घटेगी। और बच्चो के परिजनो को सरकारी दफ्तरो के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। अब तक प्राप्त किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के अस्पतालों में होने वाले जन्म-मृत्यु और उनके पंजीकरण में काफी अंतर है। अधिकतर अस्पतालो मे जन्म और मृत्यु के आंकड़े समय से दर्ज ही नहीं किए जाते है जिससे विभाग को सरकारी योजनाओ को लागू करने मे परेशानी आती है रहे।

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जन्म-मृत्यु पंजीकरण से जुड़े विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है। इसके लिए सभी जिलों में अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) का दायित्व संभालने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में जन्म और मृत्यु का पूर्ण ब्योरे का पंजीयन सुनिश्चित करना होगा। अगर किसी जिले मे इस कार्य मे लापरवाही पायी जाती है तो संबन्धितअस्पताल के प्रभारी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Aanganwadi Uttar Pradesh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!